एमजेके कॉलेज के डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर-रिजल्ट नहीं जारी होने से सैकड़ों विद्यार्थी हल्कान

महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के सत्र 2024-27 डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं होने से सैकड़ों परीक्षार्थी छात्र छात्राएं हल्कान हैं.

By SATISH KUMAR | May 12, 2025 6:51 PM

बेतिया. महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के सत्र 2024-27 डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं होने से सैकड़ों परीक्षार्थी छात्र छात्राएं हल्कान हैं. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के स्तर से तीन दिन पूर्व ही सिर्फ एमजेके और आरएसई कॉलेज को छोड़कर बाकी सभी कॉलेजों का परीक्षा फल जारी कर दिया गया है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन से लेकर विद्यार्थी तक परेशान हैं. ज्ञात हो कि कॉलेज प्रशासन द्वारा संबंधित विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट का प्राप्तांक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को नहीं भेजने को लेकर कॉलेज के रिजल्ट को पेंडिंग में रखा गया है. इधर एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा बीते 23 मार्च को ही आंतरिक मूल्यांकन का नंबर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया था. लेकिन मार्क्स पोस्टिंग में मामूली लिपिकीय भूल के कारण अपने महाविद्यालय का परीक्षा फल अन्य सभी कॉलेजों के साथ जारी नहीं हो पाया है. इसकी जानकारी होने के साथ ही भूल का सुधार कर लिया गया है. प्राचार्य प्रो चौधरी ने बताया कि आज विश्वविद्यालय में बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होने के कारण मंगलवार शाम तक रिजल्ट जारी कर दिए जाने की प्रबल संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है