इंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से भड़के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बनवरिया के छात्र, किया हंगामा
इंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से नाराज उत्क्रमित हाई स्कूल बनवरिया के छात्र छात्राओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया.
नरकटियागंज. इंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से नाराज उत्क्रमित हाई स्कूल बनवरिया के छात्र छात्राओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. स्कूल प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की और एचएम पर गंभीर आरोप लगाए. छात्र छात्राओं का कहना था कि इंटर रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने चार माह पहले फीस से अधिक रुपए शिक्षकों को दे दिया था.सभी जरूरी कागज भी जमा करा दिए थे, इसके बाद भी उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका .उन्हें रुपए जमा करने की स्लिप तक नहीं मिली है. स्लिप मांगने पर कोई भी शिक्षक जवाब नहीं दे रहा है. नाराज छात्रों में शामिल अंशु कुमारी, गीता कुमारी, मंशु कुमारी, मधु कुमारी, सोनी कुमारी, रोली कुमारी, मन्नू कुमार, प्रिंस कुमार, जयप्रकाश चौधरी, सुहैल अहमद, सुधांशु कुमार, समीर अंसारी समेत अन्य ने बताया कि स्कूल के प्रधान शिक्षक अजित कुमार आजाद के समय उन्होंने रजिस्ट्रेशन का पैसा दिया था.उनका तबादला हो गया है. उनकी जगह पल्लवी गुप्ता नई प्रधानाध्यपक आयी हैं. उनसे पूछने पर उनके द्वारा बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन की बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में उनके भविष्य का क्या होगा..छात्र छात्राओं ने बताया कि अन्य स्कूलों में डमी रजिस्ट्रेशन तक आ गया है और उसमें सुधार तक हो गया है. लेकिन उन्हें अभी तक अपने रजिस्ट्रेशन का पता नहीं है. छात्र छात्राओं ने बताया कि स्कूल के शिक्षक विजय राम के सामने ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन के रुपए दिए हैं. प्रधान शिक्षिका पल्लवी गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि स्कूल के लगभग 187 बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. जिसको लेकर जिला कार्यालय को सूचना दी जाएगी. उधर,बीइओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि रुपए लेकर रजिस्ट्रेशन नहीं करना घोर लापरवाही है.जांच के बाद दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
