नरकटियागंज जंक्शन पर कड़ी चौकसी रेल ट्रैक से लेकर ट्रेनो में सघन जांच शुरू
बिहार में तीन आतंकियों के प्रवेश की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं.
नरकटियागंज . बिहार में तीन आतंकियों के प्रवेश की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं. इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने नरकटियागंज जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. स्टेशन परिसर से लेकर रेल ट्रैक और गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुरज कश्यप ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामानों की गहन जांच की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन के हर कोने में पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि रेल ट्रैक की निगरानी भी बढ़ा दी गई है. इसके लिए रेल पुलिस और आरपीएफ संयुक्त रूप से लगातार गश्त कर रही है. भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्लेटफार्मों और ट्रेनों में डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि यात्रियों से अपील की जा रही है है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
