अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर पौधारोपण व खेलकूद का आयोजन

वाल्मीकि टाइगर परियोजना के प्रमंडल 1 स्थित गोबर्धना वन कार्यालय में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया.

By SATISH KUMAR | July 30, 2025 6:06 PM

रामनगर. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के प्रमंडल 1 स्थित गोबर्धना वन कार्यालय में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया. इसमें डीएफओ विकास अहलावत के नेतृत्व में पौधारोपण और खेलकूद कराया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधि इको विकास समिति अध्यक्ष सदस्य , शिक्षक और वनकर्मी मौजूद रहे. इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर सोनवर्षा वन पोस्ट स्थित खेल मैदान में फुटबॉल मैच संपन्न हुआ. साथ ही स्कूली बच्चों के बीच खेल, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई. मौके पर रेंजर सत्यम कुमार, एसएसबी अधिकरी, जवान, वनपाल, वनरक्षी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है