पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस जिला बगहा में चला विशेष एस ड्राइव अभियान
पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश के आलोक में पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष चौकसी के साथ एस ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है.
बगहा. पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश के आलोक में पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष चौकसी के साथ एस ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. ताकि अपराध व अपराधियों के साथ शराब तस्करों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा सके. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश पर रविवार को पुलिस जिला अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में एस-ड्राइव अभियान चलाया गया. जिसका मॉनिटरिंग स्वयं एसपी करते हुए चौतरवा व बगहा थाना का निरीक्षण के साथ कांडों की समीक्षा किया. वहीं लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही कांडों व वारंटों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर बल दिया. ताकि कांडों का समय से निष्पादन किया जा सके. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों में गिरफ्तारी करने एवं अभियुक्तों की सूची तैयार कर टीम बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध पर नकेल कसने का निर्देश जारी किया. इसी क्रम में एसपी स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए देर शाम चौतरवा चौक पहुंचे हुए थे. जहां स्थानीय थानाध्यक्ष व पुलिस बल की मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. साथ ही थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया और क्षेत्र का जायजा लेते बगहा थाना पहुंचे. जहां लंबित कांडों की जानकारी ली और थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों को कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं डीएम एकेडमी चौक, चित्रांगदा सिनेमा चौक पर एसपी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वाहन जांच किए. मौके एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
