अनुशासन के साथ शारीरिक व मानसिक फिटनेस को लेकर एसपी ने परेड का किया निरीक्षण
पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की पुलिसिंग कार्य में अनुशासन बनी रहे. साथ ही शारीरिक फिटनेस बरकरार रहे जिसको लेकर पुलिस कर्मियों की समय-समय पर जांच अनिवार्य है.
बगहा. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की पुलिसिंग कार्य में अनुशासन बनी रहे. साथ ही शारीरिक फिटनेस बरकरार रहे जिसको लेकर पुलिस कर्मियों की समय-समय पर जांच अनिवार्य है. जिसको देखते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र बगहा में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों का परेड का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस केंद्र बगहा में परेड की सलामी ली. उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद परेड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई गई. पुलिस कर्मियों का टर्नआउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल की कार्यवाही कराई गयी. वही एसपी ने परेड के बाद पुलिस लाइन परिसर, मेस, बैरक, परिवहन शाखा, आवासीय परिसर समेत नव चयनित सिपाहियों के लिए अस्थाई आश्रय स्थल भवन का भी जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए अपनी ड्यूटी कर्तव्य व पूरी निष्ठा के साथ करने का निर्देश दिया. इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों संचिकाओं का भी अवलोकन किया. वहीं कार्यालय में साफ सफाई के साथ संचिकाओं का सुरक्षित रख रखाव का भी निर्देश दिया. उन्होंने परेड के दौरान पुलिसकर्मियों से शस्त्र संचालन व शास्त्र का अभ्यास कराया. आरटीसी के रंग रूटों के साथ दौड़ लगाकर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए. साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने व जनता के साथ सद्व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, मुख्यालय डीएसपी देवेंद्र शर्मा, सार्जेंट मेजर मुकेश चंद्र कुंवर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
