Bettiah : एसपी ने एस ड्राइव अभियान के क्रम में भितहा थाना का किया निरीक्षण

इस दौरान एसपी ने सर्वप्रथम अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर अपराध संचिकाओं का अवलोकन किया.

By ISRAEL ANSARI | June 29, 2025 4:49 PM

रात्री गश्ती एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की मॉनिटरिंग

बगहा.

डीआइजी हरकिशोर राय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष एस ड्राइव अभियान के तहत एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार की रात्री में भितहा थाना का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान एसपी ने सर्वप्रथम अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर अपराध संचिकाओं का अवलोकन किया.साथ ही थाना में लंबित वारंटियों व फरारियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही लंबित कांडों के साथ कांड में फरार चल रहे अभियुक्तों की कुर्की इश्तहार निकाल केस का डिस्पोजल करने का सख्त निर्देश दिया.थाना व परिसर की साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया और कहा कि स्वच्छ वातावरण रहेगा तो वातावरण शुद्ध तो रहेगा. काम करने में उन्हें अभिरुचि होगी.वही एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया .इस दौरान एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की एवं कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया.साथ ही साथ थानाध्यक्ष को संचिकाओं के संधारण व थाना परिसर की साफ सफाई को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया.मौके पर धनहा इंस्पेक्टर , भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है