एसपी ने बीती रात बगहा थाना व कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस जिला में विधि व्यवस्था व अमन चैन के साथ शांति व्यवस्था कायम रहें.

By SATISH KUMAR | July 30, 2025 6:09 PM

बगहा. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस जिला में विधि व्यवस्था व अमन चैन के साथ शांति व्यवस्था कायम रहें. जिसका मॉनिटरिंग करते हुए मंगलवार की रात्रि में बगहा थाना में पहुंच सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे कंट्रोल रूम के जरिए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का जायजा लिया. साथ ही इसी क्रम में ऑडी रजिस्टर ऑडी ड्यूटी, गार्ड रजिस्टर आदि संचिकाओं का एक एक कर अवलोकन किया. जिसमें साफ सफाई, संचिकाओं का रख रखाव आदि की जानकारी ली. एसपी ने जांच के क्रम में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के ड्यूटी ओडी रजिस्टर का भी बारीकी से जांच किया एवं ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनका स्थलीय जांच किया. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपना बखूबी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने थाना में विभिन्न कांडों का समीक्षा किया एवं थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को कांडों का समय से निष्पादन करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं कांड में फरार चल रहें. अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती में तेजी लाने के साथ साथ पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करते हुए नियमित रूप से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को थाना क्षेत्र में गश्त करते रहने का निर्देश दिया, ताकि थाना क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था कायम बनी रहे. मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज के साथ एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है