एस ड्राइव अभियान के तहत एसपी ने डायल किया 112

चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी के निर्देश पर चलाए जा रहे एस ड्राइव अभियान के तहत रविवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बगहा व रामनगर थाना का औचक निरीक्षण किया.

By SATISH KUMAR | June 30, 2025 6:37 PM

बगहा. चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी के निर्देश पर चलाए जा रहे एस ड्राइव अभियान के तहत रविवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बगहा व रामनगर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने सर्वप्रथम अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के लिए थाना के कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ डायल 112 का एक-एक कर बारीकी से जायजा लिया. एसपी ने थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर समेत चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिसिंग व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने 112 पुलिस व पुलिस कर्मियों का भी मॉनिटरिंग किया. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही लंबित कांडों की समीक्षा की एवं कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्ष को संचिकाओं के संधारण व थाना परिसर की साफ सफाई को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने रामनगर एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल, इंस्पेक्टर अभय कुमार, बगहा इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार को पुलिस पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर थानों में लंबित कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी, इश्तेहार, कुर्की जब्ती के लिए निर्देश दिया. ताकि कांडों का निस्तारण किया जा सके और कोई भी कांड लंबित नहीं रहे. मौके पर रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है