तीन साल से जारी अंतर जिला ट्रांसफर पोस्टिंग में समस्या और सांसत से मिलेगी जल्द मिलेगी निजात
अंतर जिला स्थानांतरण के भगीरथ प्रयास में वर्षों से लगे जिलाभर के सैकड़ों स्कूली शिक्षक- शिक्षिकाओं को सरकार से एक बड़ी राहत की की घोषणा की है.
बेतिया. अंतर जिला स्थानांतरण के भगीरथ प्रयास में वर्षों से लगे जिलाभर के सैकड़ों स्कूली शिक्षक- शिक्षिकाओं को सरकार से एक बड़ी राहत की की घोषणा की है. इस संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने के आधिकारिक सोशल मीडिया के एक्स (एक्स ) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जो शिक्षक – शिक्षिका हाल के स्थानांतरण प्रक्रिया से असंतुष्ट थे या जिन्हें मनपसंद स्थान नहीं मिल पाया था.उनकी समस्या और परेशानी को लेकर सरकार चिंतित है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि “शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे तीन जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा. इसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे कहा है कि “जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाएगा.ताकि, यथासंभव इच्छित प्रखंडों या उनके नजदीक उनका पदस्थापन हो सके.शिक्षक गण स्कूली बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसीलिए मेरा विनम्र आग्रह होगा कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगन पूर्वक काम करें.” यह निर्णय न केवल शिक्षकों को राहत देगा,बल्कि शैक्षणिक वातावरण को भी सुदृढ़ करेगा, क्योंकि संतुष्ट और स्थिर शिक्षक ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
