भाड़ा बढने से क्षुब्ध दुकानदारों ने दिया धरना, पहुंचें विधायक

जिला परिषद के दुकानें के किराये में वृद्वि एवं नियमावली में संशोधन के खिलाफ व्यवसायियों की ओर से सोमवार को जिला परिषद कार्यालय धरना दिया गया.

By SATISH KUMAR | June 30, 2025 6:48 PM

बेतिया. जिला परिषद के दुकानें के किराये में वृद्वि एवं नियमावली में संशोधन के खिलाफ व्यवसायियों की ओर से सोमवार को जिला परिषद कार्यालय धरना दिया गया. दुकानदारों की मांगों के समर्थन में भाकपा माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता भी धरना में पहुंचे. विधायक ने कहा कि जिला परिषद प्रशासन व्यवसायियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. ऐसा करके जिला परिषद प्रशासन उनके व्यवसाय को बंद कराना चाहता है. माले नेता सुनील राव ने कहा कि जिला परिषद प्रशासन के मनमाने रवैया से सैकड़ों परिवार पर आर्थिक संकट आ जाएगा. व्यवसायियों का व्यवसाय चौपट हो जाएगा. दुकानदार राहुल शर्मा ने कहा कि भाड़ा नियम संगत बढाना चाहिए. जबकि प्रशासन सीधे दस गुणा भाड़ा के बढ़ोतरी कर व्यवसाय को चौपट करने पर उतारु हो गयी है. वहीं धरने के समर्थन में बैठे राणा विजय शाही ने भी इस अप्रत्याशित भाड़ा बढ़ोतरी पर कड़ी आपत्ति जतायी. धरना के उपरांत दुकानदारों का एक शिष्टमंडल विधायक बीरेन्द्र गुप्ता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप विकास आयुक्त के मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपे. इस अवसर पर व्यवसायी अमित कुमार, रेयाज, एहतेशाम आलम, विनोद कुमार, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, अखिलेश्वर मिश्र, सादिक असरफ, अंजार अहमद, मो साहेब, मजीद, शंकर प्रसाद आदि सैकड़ों की संख्या में लीजधारक दुकानदार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है