Bettiah : महिला के साथ दो वर्षों तक यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दो वर्षों तक यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है.

By DIGVIJAY SINGH | November 2, 2025 10:06 PM

रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दो वर्षों तक यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी करीब 10 वर्ष पहले रायबारी डीह गांव में हुई थी. पति के कश्मीर में नौकरी करने के कारण वह रामनगर के नरैनापुर में किराए के मकान में रहती थी. वर्ष 2023 में भाई की शादी के लिए रुपये की जरूरत पड़ी, तभी बैकुंठवा गांव निवासी व्यक्ति ने बैंक से लोन दिलाने का झांसा दिया. उसने अपने घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो वर्षों तक लगातार ब्लैकमेल किया और दो लाख रुपये वसूल लिए. वहीं 25 अक्टूबर 2025 को फिर पांच लाख रुपये की मांग की. मना करने तथा नहीं देने पर वीडियो गांव और परिजनों के व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया. इससे आहत होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने बचा लिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है