वरीय शिक्षकों को मिलेगा विद्यालयों में एचएम का प्रभार, डीइओ ने बीइओ को लिखा पत्र
स्थानीय प्रखंड स्थित विद्यालयों में वरीय शिक्षक के होने के बाद भी कनीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक का प्रभार मिला हुआ है.
पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित विद्यालयों में वरीय शिक्षक के होने के बाद भी कनीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक का प्रभार मिला हुआ है. इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. जिसको देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर वरीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक का प्रभार देने का निर्देश दिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में प्रखंड के सभी विद्यालयों में कौन प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक है और किस वरीयता का है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं उन विद्यालयों में कौन वरीय शिक्षक है यह भी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सब रिपोर्ट आने के बाद वरीय शिक्षक को चार्ज दिलाने का आदेश जारी किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बीस सूत्री की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने श्रीपतनगर, नैनहा विद्यालय सहित कई विद्यालयों में कनीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक का प्रभार देने का मुद्दा उठा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
