गंडक पार में गरीब की बेटी ने 456 अंक प्राप्त कर प्रदेश में बनाया स्थान
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में हरदेव प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी की छात्रा कशिश कुमारी ने इंटर कला वर्ग में 456 नंबर प्राप्त कर प्रदेश में अंडर 20 में अपना स्थान बनाया है.
मधुबनी. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में हरदेव प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी की छात्रा कशिश कुमारी ने इंटर कला वर्ग में 456 नंबर प्राप्त कर प्रदेश में अंडर 20 में अपना स्थान बनाया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह नियमित रूप से विद्यालय में पढ़ने वाली प्रतिभाशाली छात्रा है. यह छात्रा पारिवारिक विषम परिस्थितियों में भी अपने प्रतिभा और परिश्रम के बल पर इस उपलब्धि को हासिल किया है. विद्यालय परिवार उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है. इस वार्षिक बोर्ड परीक्षा में लगभग 75 प्रतिशत छात्र व छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिसमें क्रांति कुमारी, निभा कुमारी, प्रेमी कुमारी, पल्लवी, नीतू, अमन, अमित आदि सम्मिलित है. इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है. इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्तीर्ण सभी छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
