चुनाव आचार संहिता के बीच 1.37 लाख रुपये जब्त

एसएसटी टीम ने शनिवार को चनपटिया सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 1.37 लाख रुपये जब्त किए हैं.

By DIGVIJAY SINGH | October 25, 2025 10:18 PM

नरकटियागंज . विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के बीच एसएसटी टीम ने शनिवार को चनपटिया सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 1.37 लाख रुपये जब्त किए हैं. टीम ने मैनाटांड़ निवासी रेयाजुल मियां के पास से 80 हजार रुपये और कुमारबाग निवासी महावीर कुमार के पास से 57 हजार रुपये बरामद किए हैं. दोनों से जब्त राशि के संबंध में आवश्यक कागजात मांगे गए हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान दोनों व्यक्ति संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके हैं. आचार संहिता लागू रहने के कारण बिना वैध प्रमाण बड़ी राशि लेकर जाने पर रोक है. निर्वाचन पदाधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दो लोगों से 1.37 लाख कैश पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है