लुटेरा गिरोह का उदभेदन, सात गिरफ्तार, हथियार बरामद
विगत एक सप्ताह के भीतर साठी थाना क्षेत्र में हुयी विभिन्न लूट की घटनाओं में पुलिस ने गिरोह का उदभेदन कर लिया है.
बेतिया. विगत एक सप्ताह के भीतर साठी थाना क्षेत्र में हुयी विभिन्न लूट की घटनाओं में पुलिस ने गिरोह का उदभेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने सात को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूट की दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दो चाकू, दो बाइक, एक कट्टा व दो कारतूस बरामद की है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये गिरोह के सदस्यों के उम्र का सत्यापन कराया जाएगा. प्रथमदृष्टया सभी नाबालिक प्रतीत हो रहे हैं. एसपी ने बताया कि 23 मई की सुबह घोंघा के रामकिशोर तिवारी शादी समारोह में शामिल होकर अपने बाइक से घर लौट रहे थे. लछनौता पुल के समीप बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक कर चाकू मार उनका मोबाइल फोन, पांच हजार रुपये, आधार कार्ड छीन लिया था. घटना के बाद रामकिशोर तिवारी चनपटिया के अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहां उन्होंने अपने बयान में भूमि विवाद के पूर्व के दुश्मनों का नाम रख दिया था. जबकि दूसरी घटना दो जून की हुई थी. दो जून की सुबह अपराधियों ने सिकरहना पुल के समीप सतवरिया के निर्भय कुमार ठाकुर को जबरन रोक चाकू मार टैब, पांच सौ रुपये, आधार कार्ड आदि सामान लूट लिया था. निर्भय कुमार ठाकुर मोतिहारी के सत्या फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. घटना के दिन वे मोतिहारी जा रहे थे. पूछताछ करने पर निर्भय कुमार ठाकुर ने पुलिस से अपराधियों का जो हुलिया बताया, वह 23 मई की लूट में शामिल अपराधियों की हुलिया से मेल खा रहा था. मामले का खुलासा करने के लिए एसपी ने नरकटियागंज डीएसपी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने आसूचना संग्रह एवं तकनीकी अनुसंधान कर गिरोह के दो सदस्यों को सिकटा से नेपाल भागने के फिराक में धर दबोचा. पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से लूटे गए व घटना में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई. एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से बरामद एक चाकू पर खून लगा है. एफएसएल के टीम के द्वारा इसके डीएनए की जांच होगी. छापेमारी में नरकटियागंज एसडीपीओ के अलावे साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सिकटा के राज रौशन, साठी के राहुल कुमार, नितीश कुमार, निशि कुमारी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
