चुनाव तैयारियों को लेकर बगहा दो में हुई समीक्षा बैठक
रविवार को दोपहर में बगहा दो प्रखंड कार्यालय में डॉ. अरुण प्रकाश की अध्यक्षता में चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई.
बगहा. रविवार को दोपहर में बगहा दो प्रखंड कार्यालय में डॉ. अरुण प्रकाश की अध्यक्षता में चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिडूड राम, बीईओ फूदन राम,अतिरिक्त बीईओ विजय यादव, बीएलओ सुपरवाइजर राजू कुमार, सुजीत कुमार, संजीव कुमार समेत कई बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) उपस्थित थे.बैठक के दौरान डॉ. अरुण प्रकाश ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि दिए गए फार्मेट को घर-घर जाकर पूरी तरह स्त्यापित करें और समय पर सुपरवाइजर को रिपोर्ट सौंपें.उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सत्यापन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.इसके अलावा सभी बीएलओ को बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की जांच करने और जरूरत पड़ने पर रिपोर्ट करने को कहा गया.ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भी तैयारियों को सुचारू और समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
