लौरिया में राजस्व कर्मचारी से मारपीट, नौ नामजद
लौरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत अंतर्गत बरवा कला गांव में लौरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार के साथ मारपीट की गई है.
बेतिया. लौरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत अंतर्गत बरवा कला गांव में लौरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार के साथ मारपीट की गई है. घटना 20 मार्च की है. राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन चुनचुन कुमार पडित के साथ स्थल जांच एवं खेसरा चिन्हित करने के लिए बरवा कला गांव में गए थे. मामले में सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसंड निवासी राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार ने लौरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी की शिकायत पर बरवाकला निवासी तेज प्रताप सिंह, सुयम सिंह, मनु सिंह, भोला सिंह, रघुनंदन साह, राजा तिवारी, सुदामा साह, संदीप सिंह, मोहित यादव समेत पांच अज्ञात को नामजद किया गया है. मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. प्राथमिकी में राजस्व कर्मचारी ने पुलिस से बताया है कि वे 20 मार्च को अंचल अमीन के साथ स्थल जांच एवं खेसरा चिन्हित करने के लिए बरवाकला गांव में गए थे. अंचल अमीन अपना काम करते हुए कुछ दूर चले गए. वे अपने मोबाइल फोन से बात कर रहे थे. इसी दौरान आरोपित आए और कहने लगे कि तुम्हारे कारण ही मेरा ट्रैक्टर पकड़ा गया है. राजस्व कर्मचारी ने अंचलाधिकारी को फोन किया तो आरोपितों ने मोबाइल फोन छीनकर कॉल काट दिया. इसके बाद आरोपित गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई करने लगे. राजस्व कर्मचारी के पेट में पिस्तौल सटाकर धमकी दिया कि अगर इसकी कहीं शिकायत करोगे तो जान से मारे जाओगे. वे आरोपितों के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन वे नहीं माने. आरोपितों ने छेड़छाड़ के केस में फंसा देने का धमकी दिया. राजस्व कर्मचारी किसी तरह उनसे अपनी जान बचाकर अंचल कार्यालय में पहुंचे और अंचलाधिकारी को घटना से अवगत कराया. बाद में उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
