अपार आइडी बनाने में नकारा रहे 101 निजी स्कूलों की रद्द होगी मान्यता : डीइओ

अब एक एक स्कूली विद्यार्थी के लिए अपार आईडी अनिवार्य है.

By SATISH KUMAR | March 13, 2025 8:33 PM

बेतिया. अब एक एक स्कूली विद्यार्थी के लिए अपार आईडी अनिवार्य है. सरकार और शिक्षा विभाग के स्तर से इसके ऊपर सख्ती बढ़ी है.बावजूद इसके इस अनिवार्य आदेश का अनुपालन करने में नकारा पाए गए जिले के 101 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के साथ इनकी प्रस्वीकृति रद्द करने की कार्रवाई का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दिया है.जिला शिक्षा कार्यालय के एमआईएस विंग के नोडल अधिकारी अरुण कुमार ””””अकेला”””” ने इसके बाबत बताया कि इसको लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सभी निजी स्कूलों के उपलब्धि की समीक्षा की गई. बैठक में कम उपलब्धि वाले 209 निजी स्कूलों को नोटिस देकर त्वरित सुधार की चेतावनी जारी करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने दिया है. इस कार्यक्रम के बाबत नोडल अधिकारी अरुण कुमार ””””अकेला”””” ने बताया कि बीते 28 फरवरी से छह मार्च तक कमजोर उपलब्धि वाले स्कूलों को कार्य में सुधार के लिए काउंसलिंग की गई.बावजूद इसके जिला के विभिन्न अंचलों में संचालित कुल 101 निजी स्कूलों ने कोई सुधार नहीं किया है. इनमें लौरिया के 15, मझौलिया अंचल के 11,बेतिया और सिकटा के 9-9, मैनाटांड़ के 8 बगहा 1 में 7 और बगहा 2 तथा चनपटिया के 6-6 प्राइवेट स्कूल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है