ऑटो की टक्कर से रामपुर रेलवे ढाला कर फाटक क्षतिग्रस्त, ऑटो छोड़ चालक फरार
नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर बगहा व वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के बीच स्थित फाटक संख्या 59 स्पेशल रामपुर के दक्षिणी बूम को एक ऑटो चालक ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.
हरनाटांड़. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर बगहा व वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के बीच स्थित फाटक संख्या 59 स्पेशल रामपुर के दक्षिणी बूम को एक ऑटो चालक ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. गेटमैन फाटक समेटकर उसे पकड़ता तब तक चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. गेटमैन ने तुरंत इसकी सूचना वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन समेत अपने वरीय अधिकारी को दिया. सूचना मिलते ही बगहा आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. ऑटो नंबर बीआर 05 पीए 7406 को जब्त करते हुए परिचालन शुरू कराया. सुखद बात यह रही कि उक्त घटना से रेल का परिचालन बाधित नहीं हुआ. लेकिन ट्रेन जाने के बाद करीब आधा घंटा तक सड़क पर जाम लगी रही. संवाद प्रेषण तक टूटे हुए बूम की मरम्मति कार्य चल रही थी. संबंधित अधिकारी व आरपीएफ स्थल पर उपस्थित हो मरम्मति कार्य निष्पादन में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
