राजस्थान पुलिस ने रुपये हड़पने मामले में एक को किया गिरफ्तार
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के भिरानी थाने की पुलिस ने गोबर्धना थाना के बखरी बाजार के एक बर्तन व्यवसायी को गिरफ्तार किया है.
रामनगर. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के भिरानी थाने की पुलिस ने गोबर्धना थाना के बखरी बाजार के एक बर्तन व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामनगर के पुरानी बाजार का स्थाई निवासी है. राजस्थान पुलिस ने बताया कि पुरानी बाजार रामनगर निवासी अभय पिता नंदू प्रसाद पर जमीन एलॉट कराने में धोखाधड़ी के आरोप में राजस्थान के भिरानी थाना में केस दर्ज है. इसमें उसके भाई पुरानी बाजार निवासी शुभम समेत चार लोग नामजद है. इसकी शिकायत शिवाय ब्रिक कंपनी मोजना भिरानी के यचित अजीसा ने एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें आरोप है कि हरियाणा में उन्हें जमीन मुहैया कराने के बदले 4 लोगों ने डेढ़ करोड़ मांगा. कम कीमत में बढ़िया लोकेशन पर जमीन देख वे इनके बहकावे में आ गए. शुभम ने अपने को आईएएस ऑफिसर बताकर 34 लाख 30 हजार हड़प लिया. बाद में रुपये मांगने पर टालमटोल करने लगे. वहीं गोबर्धना थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि राजस्थान के भिरानी थाना की पुलिस ने बखरी बाजार के बर्तन व्यवसायी को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
