28 को बेतिया पहुंचेंगे राहुल व तेजस्वी, 29 को होगी वोटर अधिकार यात्रा
आगामी 29 अगस्त को आयोजित होने वाली वोटर अधिकार रैली की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं.
बेतिया. आगामी 29 अगस्त को आयोजित होने वाली वोटर अधिकार रैली की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. इस रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल होंगे. रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को बेतिया के एक निजी होटल में राजद कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विधान पार्षद इंजीनियर सौरभ कुमार ने की. इसमें राजद के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व सचिव, प्रखंड अध्यक्षों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. विधान पार्षद सौरभ कुमार ने बताया कि वोटर अधिकार रैली का आयोजन मतदाता जागरूकता और उनके अधिकारों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह रैली पश्चिम चंपारण व आसपास के क्षेत्रों में भी मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा. राजद नेताओं ने कार्यकर्ताओं से इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देने की अपील की. एमएलसी ने बताया कि राहुल व तेजस्वी आगामी 28 अगस्त को ही बेतिया पहुंच जायेंगे. 28 को रात्रि विश्राम के बाद 29 को सुबह में उनका वोटर अधिकार यात्रा आरंभ होगी, जो बेतिया नौतन होते हुए गोपालगंज चली जायेगी. इसके लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है. मौके पर राजद के प्रधान महासचिव अमर यादव, लौरिया के प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी, जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, मुन्ना त्यागी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. —————- वोटर अधिकार रैली का यह रहेगा रूट वोटर अधिकार कमेटी पश्चिम चंपारण के अध्यक्ष एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को मछली लोक से शुरू होने वाली वोटर अधिकार रैली हरिवाटिका चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आगे बढ़ेगी. इसके बाद रैली कलेक्ट्रेट, मुहर्रम चौक, उज्जैन टोला, जनता सिनेमा चौक, सागर पोखरा, इमली चौक, बसवरिया पीपल चौक होते हुए नौतन प्रखंड मुख्यालय तक जाएगी. नौतन से यह रैली मंगलपुर बरियारपुर के रास्ते गोपालगंज जिले में प्रवेश करेगी. इस रैली में हजारों महागठबंधन कार्यकर्ता झंडा-बैनर के साथ शामिल होंगे, जिससे यह एक विशाल जन जागरूकता अभियान का रूप लेगी. —————— 12 सदस्यीय कमेटी का गठन रैली की सफलता के लिए राजद ने एक 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में दीपक यादव, शंभू तिवारी, साहेब हुसैन अंसारी, विजय कुमार महतो, इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, पप्पू यादव, आलमगीर रब्बानी, मारसरोवर राम को शामिल किया गया है. इसके अलावे वोटर अधिकार रैली की तैयारी एवं समुचित व्यवस्था के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें पूर्व मंत्री रामप्रसाद यादव, श्याम नारायण यादव, शकुंतला देवी , संजय यादव व विवेक चौबे को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
