नगरवासियों के हितों को ले समय से गुणवत्तापूर्ण करें निर्माण : सभापति
नगर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर नप सभापति रीना देवी गम्भीर है.
नरकटियागंज. नगर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर नप सभापति रीना देवी गम्भीर है. इसी कड़ी में नगर परिषद वार्ड संख्या 14, 15 और 16 में चल रहे नाली व पीसीसी सड़क निर्माण कार्यों का सभापति ने निरीक्षण किया.इस दौरान पोखरा चौक स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में पार्क निर्माण, वार्ड नंबर 14 में देवी स्थान मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं नाला निर्माण कार्य तथा वार्ड नंबर 15 में सोनारपट्टी चौक से सब्जी मंडी तक जाने वाली सड़क निर्माण की प्रगति देखी गई।सभापति ने संबंधित विभागीय कर्मियों व संवेदकों को बेहतर गुणवत्ता और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व सुझावों को भी सुना.मौके पर वार्ड 15 पार्षद कृष्ण प्रसाद, देवीलाल, हरिशंकर प्रसाद, गोलू वर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष राज, मोहित राज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
