Bettiah : कोटवा से अजगर को लोगों ने घर से किया रेस्क्यू
भंगहा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में घर में घुसे दस फीट से लंबे अजगर को लोगों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया.
मैनाटांड़ . भंगहा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में घर में घुसे दस फीट से लंबे अजगर को लोगों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अर्धरात्रि को रूदल मांझी के घर में जंगल से भटककर दस फीट से लंबा अजगर घुस गया. अर्ध रात्रि को घर से निकले रूदल मांझी को घर में रेंग रहे अजगर को देख हो हल्ला मचाया. हो हल्ला होने पर पूर्व जिप सदस्य नरसिंह मांझी, बृजेश मांझी, संजय मांझी, कमलेश मांझी आदि लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़े ही सावधानी से अजगर का रेस्क्यू किया. रविवार के सुबह पूर्व जिप सदस्य नरसिंह मांझी ने ग्रामीणों की मौजूदगी में सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों को पकड़ें गये अजगर को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
