गौनाहा में अजगर ने बनाया बकरी को शिकार, मुआवजा दिलाने का आश्वासन

स्थानीय प्रखंड के पंडई नदी के समीप सीमा सड़क के किनारे बुधवार की शाम एक अजगर सांप ने एक बकरी को अपना शिकार बना लिया.

By SATISH KUMAR | August 6, 2025 6:29 PM

गौनाहा. स्थानीय प्रखंड के पंडई नदी के समीप सीमा सड़क के किनारे बुधवार की शाम एक अजगर सांप ने एक बकरी को अपना शिकार बना लिया. घटना करीब चार बजे की बताई जा रही है. पशुपालक मंगुराहा निवासी फूलकुमारी देवी ने बताया कि वह अन्य लोगों के साथ बकरी चरा रही थी, तभी अचानक गन्ने के खेत से निकले अजगर ने एक बकरी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेस्टर उदित शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की जांच की. उन्होंने बताया कि टीटीपीपी ओमप्रकाश हाजरा, कमलेश यादव, बृजमोहन साह, धीरज कुमार, उमेश पासवान के सर्च के दौरान भी उक्त खेत में अजगर देखा गया. उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन खेत में पानी अधिक होने के कारण वह भाग निकला. फॉरेस्टर ने कहा कि पशुपालक द्वारा आवेदन देने पर मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है