पिपरिया गांव के समीप निकला अजगर, दहशत

मुंगराहा बन क्षेत्र के पिपरिया गांव के समीप अजगर सांप निकलने से लोगों में दहशत का माहौल छा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:17 PM

गौनाहा. मुंगराहा बन क्षेत्र के पिपरिया गांव के समीप अजगर सांप निकलने से लोगों में दहशत का माहौल छा गया. बता दें कि बुधवार को पांच बजे शाम के करीब वीकूलाल वर्मा की बगीचे के समीप गौनाहा से नगरियागंज जाने वाली मुख्य मार्ग पर पांच फुट लंबा 10 इंच मोटा अजगर सांप को रेंगते हुए लोगों ने देखा. सांप को देखते ही आने जाने वाले लोगों की बहुत बड़ी भीड इकट्ठा हो गई. वहीं आए दिन इस तरह के अजगर सांप के निकलने से इलाके में काफी दहशत का माहौल में पैदा हो गया है. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया. मौके पर पहुंचकर कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और जंगल में छोड़ने के लिए लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है