दिन भर छाया रहा घना कोहरा, सूर्य देव के नहीं हुए दर्शन

शुक्रवार को पूरे दिन घना कोहरा और कुहासा छाया रहा. जिससे सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 5:55 PM

हरनाटांड़/मधुबनी. शुक्रवार को पूरे दिन घना कोहरा और कुहासा छाया रहा. जिससे सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके. सुबह से ही आसमान में धुंध की चादर पसरी रही और ठंड में इजाफा दर्ज किया गया. कोहरे के कारण दृश्यता कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा. ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर दिखे. जबकि जरूरी काम से बाहर निकले लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए. गुरुवार के शाम से हल्का हवा से ठंड कहर बनकर आई. हाथ पैर में गलन के साथ कंपकंपी भी अपने चरम पर रही. मौसम के इस बदले मिजाज से खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत बताई जा रही है. कल तक जो लोग यह कहते देखे जा रहे थे कि लगता है इस बार ठंड नहीं गिरेगी वहीं लोग ठंड के असर से परेशान होकर बचने का उपाय ढूंढ रहे है.

मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रखंड में इन दिनों पछिया हवा चलने से ठंड में अचानक बढ़ोतरी हो गयी है. सुबह-शाम चल रही सर्द हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. खासकर गरीब, असहाय, वृद्ध और खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं बच्चे और बुजुर्ग सर्दी से बीमार पड़ने लगे हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बस स्टैंड, बाजार, चौक-चौराहों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जल्द की जानी चाहिए, ताकि ठंड से राहत मिल सके. इसके साथ ही रैन बसेरों में भी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है. लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने के बावजूद अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इस बाबत सीओ नंदलाल राम ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है. आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है