राज्य के पांच शहरों के बाद बेतिया में एटीएम चोरों ने बोला धावा, जांच तेज

राज्य में बढ़ती ठंड और घने कुहासे के बीच अब अपराधी नए तरीके से सक्रिय हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न शहरों में एटीएम को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाएं सामने आई हैं.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 6:06 PM

अवध किशोर तिवारी, बेतिया

राज्य में बढ़ती ठंड और घने कुहासे के बीच अब अपराधी नए तरीके से सक्रिय हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न शहरों में एटीएम को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. खासकर दानापुर, मुजफ्फरपुर, सीवान, सोनपुर, छपरा के बाद अब बेतिया में भी अपराधियों ने एटीएम को अपने निशाने पर लिया है. बेतिया में हुई यह घटना इन शहरी क्षेत्रों में हो रही चोरियों का हिस्सा मानी जा रही है, और पुलिस की जांच अब इन घटनाओं के एक संगठित गिरोह से जुड़ने की ओर इशारा कर रही है.

गुरुवार की रात बेतिया के आलोक भारती चौक और नौतन के गहीरी में हुई एटीएम चोरी की घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया है. इस वारदात ने एक बार फिर एटीएम सुरक्षा और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. जानकारों का कहना है कि इन घटनाओं में एक संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है, जो विभिन्न शहरों में एक जैसा तरीका अपना कर अपराधों को अंजाम दे रहा है. हालांकि एसडीपीओ विवेक दीप ने संदेह जताया है कि यह काम बिहार के बाहर के भी संगठित गिरोह के सदस्य कर सकते है. टावर डंप एवं अन्य तकनीकी जांच से चोरों के ठिकानों एवं उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. बेतिया समेत विभिन्न शहरों में हुए एटीएम काटने के मामलों को जोड़ते हुए पुलिस अब इन घटनाओं की कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस पदाधिकारियों की मानें तो एटीएम में पैसे डालने वाली एजेंसियों को भी राडार पर रखा गया है. इस घटना ने एटीएम के आसपास की सुरक्षा और पुलिस गश्ती व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. जबकि पुलिस चौकस है, लेकिन इन अपराधियों के द्वारा एटीएम के कैमरे पर काला स्प्रे करना और गैस कटर का इस्तेमाल करना यह साबित करता है कि ये अपराधी किसी खास प्रशिक्षण से गुजर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है