जंगल से निकले भालू ने युवती पर हमला कर गंभीर रूप से किया घायल, रेफर

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे इलाके में जंगली भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 6:00 PM

रामनगर. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे इलाके में जंगली भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में गोवर्धन थाना क्षेत्र के शेवरही बरवा गांव में जंगल से निकलकर आए एक भालू ने युवती पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल युवती की पहचान फुलवंती कुमारी पिता हरेंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार फुलवंती कुमारी सुबह खेत की ओर टहलने गयी थी. इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया. भालू के हमले से युवती के हाथ और सिर में गहरे जख्म आए हैं. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया. ग्रामीणों के शोर के बाद भालू युवती को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. घटना के बाद घायल युवती को आनन-फानन में रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार युवती के सिर में गहरा जख्म है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार भालू की सक्रियता देखी जा रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को जल्द पकड़ने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है