कविवर नेपाली चौक से सर्किट हाउस तक चला अभियान, हटाया गया अतिक्रमण
नगर निगम ने शुक्रवार को शहर की सूरत संवारने के इरादे से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया.
बेतिया. नगर निगम ने शुक्रवार को शहर की सूरत संवारने के इरादे से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. सर्किट हाउस से कविवर नेपाली चौक तक सड़क और नाले की जमीन पर वर्षों से जमे कच्चे-पक्के अवैध निर्माण पर जेसीबी का कहर टूटा. दोपहर होते ही निगम की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई की शुरुआत सर्किट हाउस क्षेत्र से की गई. कुछ ही देर में जेसीबी की गर्जना गूंज उठी और सड़क किनारे बने अवैध ढांचे देखते-देखते मलबे में तब्दील होने लगे. अभियान के दौरान सड़क और नाली के किनारे किए गए अतिक्रमण को एक-एक कर ध्वस्त किया गया. सर्किट हाउस, सागर पोखरा होते हुए कविवर नेपाली चौक तक करीब 35 मकान और दुकानों पर कार्रवाई हुई. जैसे-जैसे जेसीबी आगे बढ़ती गई, इलाके में लोगों की भीड़ जुटती चली गई. कई अतिक्रमणकारी अपने टूटे मकानों और दुकानों का मलबा समेटते नजर आए, तो कुछ ने निगम के सख्त तेवर देखकर पहले ही अपना अतिक्रमण खुद हटा लिया. वहीं, चेतावनी के बाद भी देरी करने वालों के निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. नगर निगम के कर्मियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अस्थायी नहीं है, बल्कि शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार जारी रहेगी. अभियान के दौरान स्वच्छता पदाधिकारी अशफाक अहमद, घारी प्रभारी तबरेज आलम, जुलुम साह, संजीव कुमार समेत निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. निगम की इस सख्त कार्रवाई से साफ संदेश गया कि अब सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
