पे फोन मशीन का झांसा देकर पान दुकानदार से दो लाख की ठगी

लौरिया थाना क्षेत्र में पे फोन मशीन लगाने का झांसा देकर पान दुकानदार से करीब दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 6:03 PM

बेतिया. लौरिया थाना क्षेत्र में पे फोन मशीन लगाने का झांसा देकर पान दुकानदार से करीब दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मरहिया वृत्ति टोला निवासी मनोज साह से दो युवकों ने खुद को पे फोन कंपनी का कर्मचारी बताकर आधार कार्ड व मोबाइल ले लिया और बैंक खातों से रुपये उड़ा लिए. 27 नवंबर को एसबीआई खाते से 80 हजार तथा अगले दिन सेंट्रल बैंक खाते से 1.20 लाख रुपये की निकासी हुई. शिकायत के बाद साइबर थाना में 16 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है