Bettiah: पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
14 से 18 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गयी.
मधुबनी. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत राजकीय कृत मध्य विद्यालय दहवा के स्कूली छात्रों द्वारा आगामी 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसके माध्यम से छात्रों ने ””दो बूंद दवा, पोलियो हवा”” जैसे नारों के साथ गांव से लेकर बांसी उत्तर प्रदेश सीमा तक लोगों को पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक किया. रैली के दौरान छात्रों ने बताया कि जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उन्हें आजीवन विकलांगता से बचाया जा सके. पांच दिवसीय इस अभियान के दौरान प्रखंड क्षेत्र में कुल 31 घर-घर टीका कर्मी टीम, मुख्य चौक-चौराहों पर 10 ट्रांजिट टीम तथा 13 सुपरवाइजर लगाए गए हैं, जो बच्चों को सुरक्षित रूप से पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगे. रैली का शुभारंभ बीडीओ कुंदन कुमार, बीईओ उमेश कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य संजय त्रिपाठी, बीएमसी संतोष कुमार सहित कई शिक्षकों और कर्मियों की उपस्थिति में किया गया. वही बीएमसी ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं प्रभावशाली व्यक्तियों से अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की. इस अवसर पर शिक्षक विपिन कुमार मौर्या, नसीब, शिक्षिका सुनीता श्रीवास्तव, शबया खातून, बिंदु कुशवाहा, महिला पर्यवेक्षिका शीला गुप्ता, दीपक कुमार तथा सिंघा बजाते हुए रवि बांसफोड़ और पटु बांसफोड़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
