Bettiah: मधुबनी दहवा ब्लॉक सभागार में नव-नियुक्त प्रधानाध्यापकों का सम्मान समारोह

आज दहवा स्थित ब्लॉक सभागार में बी.पी.एस.सी. से नव-नियुक्त प्रधानाध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

By RANJEET THAKUR | September 21, 2025 9:27 PM

मधुबनी.आज दहवा स्थित ब्लॉक सभागार में बी.पी.एस.सी. से नव-नियुक्त प्रधानाध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उ.म.वि. कठार के प्रधानाध्यापक बच्चा प्रसाद यादव तथा संचालन सुधीर रंजन गुप्ता ने किया.समारोह में बी.ई.ओ. मधुबनी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. किंतु उनकी अनुपस्थिति में कार्यक्रम की भूमिका शिक्षक संघ, पं चंपारण के जिला अध्यक्ष नवरोदय ठाकुर ने निभाई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही प्रधानाध्यापकों से अपील की कि गरीब और शोषित वर्ग के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि नियोजित शिक्षक भी पूर्णतः योग्य हैं और हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.इस अवसर पर डीडीओ मधुबनी संजय कुमार त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापकों को अपने सहयोगियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दी. कार्यक्रम में सभी नव-नियुक्त प्रधानाध्यापकों को अंगवस्त्र, डायरी, कलम और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. सम्मानित प्रधानाध्यापकों में ओमप्रकाश बैठा, हरि प्रसाद यादव, राकेश चंद्र मोहन राय, रवि सैनी, नागेन्द्र राउत अंबेडकर, मुन्ना गुप्ता, दुर्गा यादव, सहिना परवीन एवं अंतीमा मिश्रा सहित कई अन्य शामिल थे समारोह में सैकड़ों शिक्षक भी उपस्थित रहे. जिनमें नसीम अख्तर, नवीन राय, अजय राय, प्रभुनाथ शर्मा, प्रद्युम्न यादव और योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है