नरकटियागंज बाजार में 5 जगहों पर लगेगा प्रीफैब्रिकेटेड मोबाइल टॉयलेट
नगर परिषद ने शहरवासियों की सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रीफैब्रिकेटेड मोबाइल टॉयलेट लगाने का निर्णय लिया है.
नरकटियागंज. नगर परिषद ने शहरवासियों की सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रीफैब्रिकेटेड मोबाइल टॉयलेट लगाने का निर्णय लिया है. खासकर बाजार में आने वाली महिलाओं को प्रसाधन में हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखकर नगर परिषद ने यह निर्णय लिया है. प्रभात खबर में 4 अगस्त को महिलाओं की सरकार फिर भी बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय नही शीर्षक से छपी खबर को नगर परिषद ने गंभीरता से लिया है. सभापति रीना देवी ने बताया कि नगर के मुख्य बाजार में पांच जगहों पर मोबाइल टॉयलेट की सुविधा प्रदान की जाएगी. स्थायी शौचालय के निर्माण तक इसे बाजार में लोगों की खासकर महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रख कर स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 और 17 मुख्य बाजार और रेलवे से जुड़ा हैं. यहां बाजार और यात्रा करने प्रतिदिन महिलाओं की भीड़ होती है. ऐसे में तत्काल मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थल चिन्हित कर मुख्य बाजार के लोगों और पार्षदों की मौजूदगी में मोबाइल टायलेट रखा जाएगा. उन्होंने इस माह के अंत तक मोबाइल टायलेट स्थापित किये जाने की जानकारी दी. प्रीफैब्रिकेटेड मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जा रही है. मुख्य बाजार में शौचालय की समस्या है. खासकर महिलाओं को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सामान्य बोर्ड की बैठक और सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद यह निर्णय लिया गया है. बाजार में भूमि के लिए भी अंचल प्रशासन को लिखा गया है. भूमि प्राप्त होते ही स्थायी रूप से शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. फिलहाल प्रीफैब्रिकेटेड मोबाइल टॉयलेट बनवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टॉयलेट में साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था के लिए प्रतिदिन सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. उपेन्द्र कुमार सिन्हा इओ नगर परिषद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
