शराब के ठिकानों पर छापे के दौरान पुलिस टीम पर हमला

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बारी टोला में मंगलवार की शाम शराब बिक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय शराब बिक्रेताओं एवं उनके परिजनों ने हमला कर दिया.

By SATISH KUMAR | August 20, 2025 6:21 PM

साठी. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बारी टोला में मंगलवार की शाम शराब बिक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय शराब बिक्रेताओं एवं उनके परिजनों ने हमला कर दिया. इसमें एएसआई समेत दो पुलिस जवान घायल हो गए. पुलिस ने मौके से चार लीटर देसी चुलाई शराब बरामद कर पुलिस टीम के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपित वीरेंद्र साह और प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर साठी थाना में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करायी जा रही है. थानाध्यक्ष को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वही घटना के बाद एएसआई नितेश कुमार ने एक सरकारी मोबाइल तोड़ने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में एएसआई नितेश कुमार ने बताया कि वह थाना की पुलिस टीम के साथ गुलाब नगर धांगर टोली में छापेमारी कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर बारी टोला में वीरेंद्र साह अपने किराना दुकान में शराब बेच रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान वीरेंद्र साह की दुकान से काले रंग के पॉलिथिन में पैक करीब 4 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई.इसी दौरान शराब कारोबारी वीरेंद्र साह, उपेंद्र साह, रुकेश साह, प्रियांशु कुमार, उर्मिला देवी, सीमा देवी सहित अन्य 5-6 अज्ञात लोग उग्र हो गए और पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करने लगे. आरोप है कि भीड़ ने पुलिस का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और एएसआई नितेश कुमार का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. मारपीट में चौकीदार विनोद यादव और रामबाबू कुमार भी घायल हो गए. पुलिस ने आरोपित वीरेंद्र साह के खिलाफ शराब बरामदगी, अवैध बिक्री, सरकारी कार्य में बाधा, गाली-गलौज और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. सभी आरोपित लक्ष्मीपुर बारी टोला, थाना साठी के रहनेवाले बताए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है