नए साल के जश्न पर बगहा पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग व शराबखोरी पर सख्ती
31 दिसंबर की रात और नए वर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर था.
हरनाटांड़. 31 दिसंबर की रात और नए वर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर था. वहीं किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बगहा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक, प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और पिकनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी थाना क्षेत्रों में ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया गया है. बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने आमजन से शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में रहकर नववर्ष मनाने की अपील की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हुड़दंग मचाने वालों और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. शराब के साथ जश्न मनाया तो सीधे जेल बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद नेपाल और उत्तर-प्रदेश से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में नए साल के दौरान शराब तस्करी और सेवन की आशंका रहती है. ऐसे में पिकनिक मनाने वाले सभी प्रमुख स्थलों को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नए साल के जश्न में शराब के नशे में पकड़ा जाता है, तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा. पुलिस टीम कभी भी पिकनिक स्थानों पर छापेमारी कर सकती है. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने पर सख्ती रामनगर एसडीपीओ रागनी कुमारी ने बताया कि नए साल के जश्न में कुछ युवक तेज रफ्तार में वाहन चलाकर हुड़दंग करते हैं. जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे लोगों पर पुलिस का विशेष फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस और थाना बल द्वारा जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. नशे की हालत में वाहन चलाने या सड़क पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कुल मिलाकर बगहा पुलिस जिले में नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि उत्सव मनाइए, लेकिन कानून और नियमों का पालन करते हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
