पुलिस ने विभिन्न मामलों में 38 वारंटों का किया निष्पादन, सात अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस जिला बगहा में विधि व्यवस्था के बीच अमन चैन शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रहते हुए सघन जांच अभियान चला रही है.

By SATISH KUMAR | July 19, 2025 5:30 PM

बगहा. पुलिस जिला बगहा में विधि व्यवस्था के बीच अमन चैन शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रहते हुए सघन जांच अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस ने विगत दिन विभिन्न कांडों में सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया है. जबकि कुल 38 वारंटों का निष्पादन भी किया है. वहीं पुलिस दूसरी ओर ने नौ लीटर देसी व 9 लीटर अंग्रेजी शराब को भी जब्त किया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस जिला में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न थाना की पुलिस ने कुल 526 वाहनों के जांच के उपरांत एक लाख 30 हजार 500 रुपयों का जुर्माना लगाया है. एसपी ने बताया कि गैर सामाजिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए जिले में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. वहीं शराब तस्कर व शराबियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस निरंतर अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है