Bettiah : मुरली गांव में पिकअप ने बाइक सवार अधेड़ को मारी ठोकर, मौत
शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुरली गांव अवस्थित प्राथमिक विद्यालय के पास मंगलवार एक अनियंत्रित पिकअप चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी.
–टक्कर के बाद पिकअप पलटा, चालक मौके से फरार नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुरली गांव अवस्थित प्राथमिक विद्यालय के पास मंगलवार एक अनियंत्रित पिकअप चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से क मधुबनी गांव निवासी उमेश तिवारी 55 वर्ष की मौत हो गई. हादसे में शामिल पिकअप वैन पलट गई, लेकिन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उमेश तिवारी बाइक से लौकरिया जा रहे थे. मूरली गांव पार करने के बाद जैसे ही विद्यालय से कुछ दूरी पर पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उमेश तिवारी सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लग गई. उसी दौरान पिकअप वैन भी असंतुलित होकर पलट गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और जख्मी को अनुमंडल अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए जीएमसीएच भेजा गया है और दुर्घटना में शामिल पिकअप को थाने लाया जा रहा है. चालक की तलाश की जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
