मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

स्थानीय प्रखंड के तमकुहा मस्जिद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर ईद पर्व के शुभ अवसर पर विरोध जताया.

By SATISH KUMAR | March 31, 2025 9:10 PM

मधुबनी. स्थानीय प्रखंड के तमकुहा मस्जिद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर ईद पर्व के शुभ अवसर पर विरोध जताया. भारत सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधित को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि वक्फ बोर्ड संशोधन को वापस सरकार करे. इसी मांग को लेकर तमकुहा मस्जिद पर शांतिपूर्ण से विरोध प्रदर्शन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया. उधर धनहा पुलिस निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि ईद का पर्व गंडक पार के चारों थाना पिपरासी, धनहा, भितहा, ठकराहा में शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सभी मस्जिदों पर सुरक्षा में पुलिस तैनात रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है