मदनपुर समेत आसपास के क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में भय

मदनपुर सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की चहलकदमी तेज हो गयी है.

By SATISH KUMAR | August 29, 2025 6:05 PM

बगहा. मदनपुर सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की चहलकदमी तेज हो गयी है. आये दिन तेंदुए पालतू जानवरों को शिकार बनाने के प्रयास में है. विगत दिन वाल्मीकिनगर स्टेशन के समीप मचान पर सोए एक किसान प्रकाश बीन पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. रात के अंधेरे में किसान के शोरगुल व स्थानीय लोगों के पहुंचने से तेंदुआ भागा और किसान की जान बची. तेंदुए की चहलकदमी व बकरियों पर हमले से पशुपालकों में भय का माहौल कायम हो गया है. मदनपुर टोला निवासी पहाड़ी राम, प्रभु चौधरी, अशर्फी राम आदि पशुपालकों का कहना है कि तीन दिनों में तेंदुए के द्वारा उनके तीन बकरियां को शिकार बनाया जा चुका है. वही राजेश साह के पांच बकरियों को तेंदुआ अपना शिकार बन चुका है. वहीं बकरियों के मारे जाने की सूचना पर रेंजर ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा इस बाबत उन्हें कोई सूचना या आवेदन नहीं दी गयी है. अगर ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना दी जाती है तो इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. रेंजर ने बताया कि इसके अलावा एहतियात के तौर पर वन कर्मियों को मदनपुर व आसपास के क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया गया है. ताकि तेंदुए की चहलकदमी को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है