Bettiah : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर नौरंगिया थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष शुभम कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

By ISRAEL ANSARI | August 12, 2025 4:53 PM

हरनाटांड़.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर नौरंगिया थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष शुभम कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को बताया गया. साथ ही विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक में उपस्थित गणमान्यों से सुझाव मांगा गया. जहां सभी लोगों ने अपना-अपना सुझाव तथा विचार रखते हुए कहा कि यहां किसी तरह परेशानी नहीं है. सभी लोग आपसी सौहार्द से मिलजुलकर सभी पर्व त्योहार को मनाते हैं. वही उपस्थित लोगों को जारी गाइडलाइन को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के कोई मूर्ति स्थापना नहीं करेगा. साथ ही साथ डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है. कोई भी डीजे बजाते हुए पाया जाएगा तो कार्रवाई तय है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोगों समाज के गणमान्य है. आप लोगों का दायित्व बनता है कि समाज के सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द वातावरण में पर्व त्योहार को मनाएं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को सलाखों के अंदर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रखी है. बैठक में सुनील महतो, मदन यादव, नंदकिशोर चौधरी, अरविंद कुमार, ज्योति नारायण खतईत, शिवकुमार काजी, यदुनाथ पटवारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है