Bettiah: नौरंगिया में दोपहर करीब 1 बजे कार्यालय मिला बंद

प्रखंड बगहा दो में पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.

By RANJEET THAKUR | December 12, 2025 9:06 PM

बगहा. प्रखंड बगहा दो में पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. मुख्यालय में एक अधिकारी और चार कर्मी तैनात होने के बावजूद दफ्तर अक्सर बंद मिलता है. विभागीय कार्यों के निष्पादन में इस लचर व्यवस्था से पंचायतों में कार्यरत कर्मियों की कार्य संस्कृति पर भी गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं. जब मुख्यालय में ही नियमित आधार पर कार्यालय नहीं खुलता, तब पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायकों की स्थिति कैसे बेहतर हो सकती है. शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे जब नौरंगिया पंचायत के कार्यपालक सहायक श्रवण कुमार तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समरेंद्र कुमार मुख्यालय पहुंचे, तब कार्यालय बंद मिला. उनके आने के बाद थोड़ी देर के लिए ताला खोला गया, लेकिन कुछ ही देर में फिर से ताला जड़ दिया गया.

नौरंगिया में भी कभी-कभार चलता कार्यालय

सूत्रों के मुताबिक नौरंगिया पंचायत में भी कार्यालय संचालन की जिम्मेदारी लगभग अकेले कार्यपालक सहायक श्रवण कुमार के भरोसे है. जब वे उपस्थित रहते हैं, तभी कार्यालय खुलता है और कार्य निपटता है. अन्यथा कार्यालय के बाहर ताला लटका ही नजर आता है. इससे ग्रामीणों को आवश्यक काम के लिए कई बार बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं.

बीडीओ ने कही कार्रवाई की बात

इस संदर्भ में बगहा दो के बीडीओ बिड्डू राम ने कहा कि उन्हें इस संबंध में सूचना मिली है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ के अनुसार कार्यालय संचालन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है