Bettiah:27 पंचायतों के गांवों को स्वच्छ करने में पंचायत सचिव तय करें अपनी जवाबदेही : बीडीओ
कहा कि पंचायतों में खराब पड़े ठेला-रिक्शा को अविलंब ठीक कराया जाए.
नरकटियागंज . स्वच्छ भारत मिशन , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेस-2 के तहत नरकटियागंज प्रखंड की सभी 27 पंचायतों में चल रहे ‘कचरा उठाओ अभियान’ की प्रगति को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक सोमवार को प्रखंड के चार्ज सेंटर में आयोजित की गयी.आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने की.बीडीओ ने पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों में खराब पड़े ठेला-रिक्शा को अविलंब ठीक कराया जाए. ताकि वार्डवार नियमित रूप से कचरा उठाव सुनिश्चित हो सके. साथ ही प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन कम से कम दो वार्डों में सफाई कार्य अनिवार्य रूप से कराया जाए और उसका फोटो प्रगति प्रतिवेदन कार्यालय को भेजा जाए. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत क्रय की गई सामग्री, उपकरण एवं संसाधनों का समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.प्रखंड की सभी 27 पंचायतों में इस अभियान को गति देने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी एवं पंचायत सचिवों की जिम्मेदारियां तय की गईं. बैठक में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रामविनय प्रसाद, पंचायत सचिव शंकर प्रसाद, बाबु राम, जगदीश हाजरा, विक्रांत राज, अर्थेश कुमार, राकेश कुमार, अमरेश कुमार, मो शहाबुद्दीन, अंयक कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह स्वच्छता प्रहरी मुकेश कुमार यादव, मुकेश पटेल, ज्योतिष ठाकुर समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
