ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक का अनुबंध रद्दप्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

विभागीय निर्देश के प्रतिकूल जाकर आवास एप प्लस, 2024 का सर्वे करने तथा कार्य निष्पादन में लापरवाही, कोताही एवं गड़बड़ी करने वाले ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक का अनुबंध रद्द/समाप्त कर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है.

By SATISH KUMAR | March 29, 2025 9:23 PM

बेतिया. विभागीय निर्देश के प्रतिकूल जाकर आवास एप प्लस, 2024 का सर्वे करने तथा कार्य निष्पादन में लापरवाही, कोताही एवं गड़बड़ी करने वाले ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक का अनुबंध रद्द/समाप्त कर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है. ज्ञातव्य हो कि राकेश कुमार, ग्रामीण आवास सहायक, ग्राम पंचायत राज बसवरिया पराउटोला, लौरिया एवं ललन कुमार भास्कर, पंचायत रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत राज दौनाहा, मधुबनी के विरूद्ध आरोपों की जांच करायी गयी. जांचोपरांत आरोप सही पाये गये.उक्त के आलोक में उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार ने राकेश कुमार, ग्रामीण आवास सहायक, ग्राम पंचायत राज बसवरिया पराउटोला, लौरिया एवं ललन कुमार भास्कर, पंचायत रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत राज दौनाहा, मधुबनी का अनुबंध रद्द/समाप्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है