चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार, 200 लीटर नष्ट

नए साल की जश्न को लेकर जहां शराब कारोबारी शराब बिक्री और उत्पादन में लगे हुए हैं.

By SATISH KUMAR | December 31, 2025 6:24 PM

साठी. नए साल की जश्न को लेकर जहां शराब कारोबारी शराब बिक्री और उत्पादन में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए दिन-रात एक की हुई है. मंगलवार की रात थानाध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें दरोगा अमरजीत कुमार, नितीश कुमार, चंद्रशेखर यादव, चौकीदार व पुलिस बल शामिल रहे. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुलाब नगर में छापेमारी कर 25 लीटर चुलाई शराब के साथ एक आरोपी दिनेश महतो को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य कारोबारी तथा पियक्कड़ अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. जबकि बुधवार की सुबह पुलिस द्वारा दोबारा छापेमारी गुलाब नगर में की गई. इस दौरान लगभग 200 लीटर कच्चा शराब विनष्ट किया गया. थानाध्यक्ष ने हिदायत दिया कि अगर दोबारा कारोबारी पकड़े गए तो जेल जाना तय है. छापेमारी के दौरान बरसों से फरार वारंटी थाना क्षेत्र के दनियाल परसौना निवासी बिकाऊ साह को भी गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है