एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
स्थानीय थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम कार्रवाई करते हुए न्यायालय के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम कार्रवाई करते हुए न्यायालय के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जो एसीजेएम प्रथम बगहा न्यायालय के टीआर नंबर 2178 तथा आईएफ 260/21 के अभियुक्त नरेश मांझी उर्फ नरेश मुसहर वन विभाग का वारंटी था. जिसको गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसके घर सखुअनवा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मां ने बेटे बहु समेत चार को कराया नामजद
रामनगर. नगर के पईन टोला में बेटे बहू द्वारा अपनी बूढ़ी मां को मारपीट कर बेघर करने की अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जिसमें स्थानीय पुलिस ने 4 लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि नगर के पईन टोला निवासी रीता देवी ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि 14 मई की शाम साजिश कर बेटे आशीष जायसवाल, बहु सोनी देवी, बहु का भाई सुमन कुमार जायसवाल, बहु की मां मनी देवी ने मारपीट कर उसे घर से बेघर कर दिया. उनका गहना जिसकी कीमत 40 हजार है उसे भी छीन लिया. आवेदन में बताया गया है कि उनका चार बेटे है. एक किराए पर नगर में और दो बाहर रहकर कमाते है. थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
पिता ने शराबी बेटे को कराया गिरफ्तार
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे की धुत हालत में एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बरगजवा गांव से मदन साह की सूचना पर हो हल्ला करते उनके शराबी बेटे को 112 पुलिस ने पकड़ा. जिसकी पहचान बरगजवा गांव निवासी टुन्ना साह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
42 लोगों का शास्त्रों का किया गया सत्यापन चौतरवा. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को राजस्व अधिकारी विकास कुमार ने क्षेत्र के लोगों का शस्त्रों का सत्यापन किया. उन्होंने बताया कि 42 लोगों का सत्यापन किया गया. अभी सत्यापन का कार्य जारी है. मौके पर थाने के एसआई मुकेश कुमार सिंह सहित शस्त्र धारी मौजूद रहे. वहीं थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के शस्त्रधारियों को पूर्व में ही सूचना दे दी गयी है. ताकि किसी भी शस्त्रधारी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. पुलिस ने न्यायालय के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार हरनाटांड़. नौरंगिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम अलग-अलग कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अंधरावर सिरसिया निवासी मंगरू बीन, जरलहिया सिरिसिया निवासी गुड्डू चौधरी, मदनपुर निवासी योगेंद्र कुशवाहा, अंधरावर जरलहिया निवासी लुटावन बीन तथा मुन्ना मल्लाह शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.धूल भरी आंधी बारिश से गर्मी से मिली राहत
रामनगर. नगर और ग्रामीण इलाके में शुक्रवार की शाम धूल भरी आंधी और बारिश से एक तरफ जहां गर्मी में राहत मिल गयी. वही आंधी के कारण कई पेड़ जड़ समेत उखड़ गए. जगह-जगह छप्पर भी उड़ गए. नतीजतन लोगों को दूसरे के घरों में आश्रय लेना पड़ा. आलम रहा कि सड़क के समीप गड्ढे में ढेर सारा पानी जमा हो गया. शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे के आसपास काले बादलों से आसमान भर गया. करीब चार बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. नगर के सभी भागों में तेज पानी का असर साफ दिखाई पड़ा. इस वजह से भारी गर्मी से राहत और फसलों में पटवन की समस्या दूर हो गयी. सड़क के किनारों के समीप कीचड़ से भर गया. कीचड़ जमने से बाजार की रौनक कम हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
