Bettiah : तीसरे दिन भी गरजा नगर निगम का बुलडोजर, तोड़कर हटाये गये दो दर्जन दुकानों के अवैध निर्माण
नगर निगम की अतिक्रमण-विरोधी मुहिम का तीसरे दिन मंगलवार को एनएच 727 के सुप्रिया रोड पर बड़ा असर देखने को मिला.
— एनएच 727 के सुप्रिया रोड में भनक लगते ही खुद ही अपना अतिक्रमण समेटने में लग गए कई दुकानदार –बीच सड़क से 50 फीट की दूरी तक हटाया गया अतिक्रमण बेतिया . नगर निगम की अतिक्रमण-विरोधी मुहिम का तीसरे दिन मंगलवार को एनएच 727 के सुप्रिया रोड पर बड़ा असर देखने को मिला. स्टेशन चौक से सुप्रिया रोड तक निगम की टीम ने कड़ी निगरानी और पुख्ता तैयारी के साथ अभियान की शुरुआत की. कार्रवाई शुरू होते ही सड़क किनारे और नाले पर वर्षों से कब्जा जमाए दुकानों, शेड, पान की गुमटियों और ठेलों पर निगम का बुलडोज़र गरज उठा. करीब दो दर्जन दुकानों के हिस्से तोड़े गए, वहीं कई अवैध निर्माण पूरी तरह हटा दिए गए. निगम की योजना के अनुसार बीच सड़क से 50 फीट की दूरी तक के सभी अतिक्रमण को हटाया जाना था. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदार खुद ही अपना अतिक्रमण समेटने में लग गए, जबकि कुछ ने सड़क पर फैलाए सामान को हटाना शुरू कर दिया. जेसीबी की गड़गड़ाहट और दुकानों के शेड टूटने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. निगम कर्मियों ने सड़क और नाले पर किए गए अवैध निर्माण को एक-एक कर हटाना शुरू किया। साथ ही फुटपाथ और सड़क पर फैलकर व्यवसाय करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूर्व निर्धारित योजना का हिस्सा है, और आगे भी नगर के अन्य इलाकों में इसी तरह अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि इसी साल जुलाई में भी सुप्रिया रोड पर अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर कब्जा शुरू हो गया था. निगम ने इस बार सख्ती बरतते हुए स्पष्ट किया है कि शहर की सड़कें और नाले अब कब्जे में नहीं रहने दिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
