तीसरे दिन बाजीगर-11 ने निषाद-11 को 76 रनों से किया पराजित

बाबा भूतनाथ महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित स्व. बाबू हरेंद्र किशोर सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग 2025 (सीजन-2) के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए.

By SATISH KUMAR | December 26, 2025 5:50 PM

हरनाटांड़. बाबा भूतनाथ महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित स्व. बाबू हरेंद्र किशोर सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग 2025 (सीजन-2) के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. शुक्रवार के दिन का पहला मुकाबला बाजीगर-11 बनाम निषाद-11 के बीच खेला गया. टॉस जीतकर निषाद-11 ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वही पहले बल्लेबाजी करते हुए बाजीगर-11 ने अविनाश दीक्षित की शानदार 40 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित ओवरों में 131 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी निषाद-11 की टीम बाजीगर-11 के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और मात्र 55 रन पर ऑलआउट हो गयी. बाजीगर-11 की ओर से अविनाश दीक्षित ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका टीचर्स-11 के सदस्य पवन सिंह एवं भोला पासवान ने ईमानदारी पूर्वक निभाई. कड़ाके की ठंड के बावजूद टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान पर पहुंचकर मुकाबलों का आनंद ले रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है