महिला 144 व पुरुष 133 नवनियुक्त पुलिस सिपाहियों को मिला नियुक्ति पत्र

अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वाल्मीकिनगर के सभागार में एक जुलाई को पुलिस जिला बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज द्वारा पुलिस जिला अंतर्गत नवनियुक्त महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

By SATISH KUMAR | July 1, 2025 6:09 PM

बगहा/वाल्मीकिनगर. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वाल्मीकिनगर के सभागार में एक जुलाई को पुलिस जिला बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज द्वारा पुलिस जिला अंतर्गत नवनियुक्त महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुलिस अधीक्षक, डीएसपी कुमार देवेंद्र, हेडक्वार्टर डीएसपी दयानंद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त जवानों के चेहरे खिल उठे. उनका उत्साह दर्शनीय था. महिला सिपाही सपना द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत पर पूरा हॉल झूम उठा. इस मौके पर महिला 144 और पुरुष 133 नवनियुक्त जवानों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण एसपी द्वारा किया गया. इस बाबत एसपी ने बताया कि अनुशासन से ही हमें उन्नति और हमारा विकास होता है. प्रत्येक पुलिस अपने कर्तव्य को पहली प्राथमिकता अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करता है. हमारी वर्दी भी आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाती है. उन्होंने कहा कि जैसा आप सोचते हैं कि पुलिस कैसी होनी चाहिए वैसा ही आपको खुद को बनाने के लिए स्वयं से सेवा भाव का शपथ लेनी है. इस अवसर पर 275 ने योगदान दिया है. इसके उपरांत राज्य के अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्र में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रत्येक युवा का सपना अपने पैरों पर खड़ा होना है. खासकर पुलिस द्वारा समाज की सुरक्षा और विधि व्यवस्था निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है. इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, बगहा पुलिस लाइन मेजर मुकेश चंद्र कुंवर, हेडक्वार्टर डीएसपी दयानंद शर्मा, वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा सार्जेंट उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मंच संचालन कृषि वैज्ञानिक विनय सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है