विराट नगर नेपाल की टीम ने छपरा टीम को को चार गोल से किया पराजित
स्व. राम हर्ष पाठक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता मैच के तीसरे दिन का नाॅक आउट मैच विराटनगर नेपाल और छपरा के बीच खेला गया.
नरकटियागंज. स्व. राम हर्ष पाठक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता मैच के तीसरे दिन का नाॅक आउट मैच विराटनगर नेपाल और छपरा के बीच खेला गया. जिसमें विराटनगर नेपाल की टीम ने छपरा टीम को 4-0 गोल से पराजित किया. मैच के पहले हाफ में 3 गोल और हाफ के बाद बीराटनगर ने 1 गोल मार कर 4-0 से बढ़त बना ली. मैच के अंत तक नेपाल के खिलाड़ियों ने बढत बनाईं रखी और 4-0 से जीत हासिल की. मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिलेश राज विशिष्ट अतिथि मोहम्मद कादिर, टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुनील वर्मा, छोटेलाल प्रसाद, संतोष राज समेत अन्य ने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस प्रतियोगिता में विजेता कप स्वर्गीय राजेश श्रीवास्तव एवं उपविजेता ट्रॉफी टी.पी.वर्मा काॅलेज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय रिपुसूदन वर्मा की स्मृति में दिया जाएगा. फुटबॉल मैच का संचालन शिक्षक मुकुंद मुरारी राम और उद्घोषक रामाशंकर प्रसाद ने किया. मैच के अंत में अखिलेश राज एंव मोहम्मद कादिर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया. मौके पर रामाशंकर प्रसाद, मास्टर उर्फ गुलरेज समीम, अवध किशोर सिन्हा, ओमप्रकाश शर्मा, पिटू वर्मा, जितेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
